गुरुर। विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दिन 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लेने वाली जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू भी अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी, जिसे कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू ने समर्थन दिया।

भाजपा और कांग्रेस से जो टिकट की आस लगाए बैठे थे वह भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मीना साहू के समर्थन रैली में उतर आए।

निर्दलीय प्रत्याशी मीना साहू ने कहा कि मैं निर्दलीय प्रत्याशी नहीं हूं, मैं सर्व समाज की प्रत्याशी हूं। सभी समाज के लोगों ने मुझे कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ लड़ने अपना समर्थन दिया है। मैंने जीवन भर पार्टी की सेवा की है, लेकिन जब टिकट की बारी आती है तो एक परिवार विशेष को टिकट दे दी जाती है। पार्टी की कई लोगों ने भी टिकट बदलने की मांग की थी, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

निर्दलीय प्रत्याशी मीना सत्येंद्र साहू के नामांकन रैली में हजारों की संख्या में समर्थक स्व स्फुर्त होकर पहुंचे थे। इसके पूर्व मां गंगा मैया मंदिर सहित शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी माथा टेककर मीना सत्येंद्र साहू ने कामना की।

नामांकन रैली के दौरान मीना साहू ने कहा कि आज भले ही मुझे कांग्रेस से टिकट नहीं मिला लेकिन रैली में शामिल भीड़ ने आज साबित कर दिया कि जनता ने ही मुझे टिकट दिया है। आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सर्व समाज का मुझे आशीर्वाद मिला है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

जिपं. सदस्य ललिता साहू ने दिया मीना को समर्थन

नामांकन रैली के दौरान जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू ने कहा कि मैं भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की अपेक्षा के साथ नामांकन फार्म खरीदा था, लेकिन साथी मीना सत्येंद्र साहू को आगे करते हुए अपने समर्थन दिया है। अब हम सब मिलकर मीना साहू को विजयश्री दिलाकर विधानसभा क्षेत्र में नया इतिहास रचना है।

आज फिर से इतिहास बदलने की बारी है

रैली में शामिल वरिष्ठ नेता हलधर साहू ने कहा कि आज फिर से इतिहास बदलने की बारी है। आज ऐसे लोगों के मन में नई उम्मीद नजर आ रही है। सभी लोग आज मीना के समर्थन में आए हैं। मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा, कि यहां उपस्थित हर आदमी 10 घर में भी प्रचार करेंगे तो मीना साहू का पक्ष मजबूत हो जायेगा, उन्होंने हाथ उठाकर सभी से समर्थन मांगा तथा कहा कि मीना साहू के नामांकन भरने के बाद अब कुछ लोग बरगलाने एवं भड़काने के लिए आएंगे, लेकिन किसी की बातों पर ध्यान नहीं देना है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी पार्टी में लंबे समय से ईमानदारी से काम कर रहा है और उस पार्टी में उसकी उपेक्षा हो, तो मन में उस पार्टी के लिए नाराजगी आ जाती है, यही नाराजगी आज हम सब व्यक्त कर रहे हैं।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content