आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की जीत की कामना के लिए देशभर में यज्ञ हवन किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही भिलाई में दो बड़े महापर्व के सेलिब्रेशन की तैयारी एक साथ हो रही है। छठ पर्व के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को भी क्रिकेट प्रेमी बड़े त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। क्रिकेट लवर मान चुके हैं कि वर्ल्ड कप हमारा है और बस मैच के बाद वे सब एक बार फिर दोबारा दीपावली मनाएंगे।
महामुकाबले का होगा अलग ही माहौल
टीम इंडिया को चीयर करने और मैच देखना हर कोई अपने-अपने तरीके से प्लानिंग कर चुका है। फाइनल मैच को देखने शहर में कई जगह बड़ी स्क्रीन भी लगाई जा रही है वहीं पीवीआर में भी क्रिकेट लाइव रहेगा। इसके अलावा गली मोहल्लों और सिविक सेंटर में वर्ल्ड कप के इस महामुकाबला का अलग ही माहौल नजर आएगा। भिलाई में भी सभी सेक्टर में संडे को क्रिकेट ग्रुप बना हुआ है और इन संडे क्रिकेट ग्रुप ने अपने-अपने हिसाब से मैच देखना और सेलिब्रेशन की तैयारी की है।