MB CG NEWS – India vs England Live Score Updates 2023 World Cup: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है। भारतीय टीम ने अब तक खेले अपने सभी पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
India vs England Live Score Updates 2023 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड विश्व कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। लखनऊ में जोस बटलर एंड कंपनी के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। इंग्लिश टीम ने पांच मैचों में से चार में हार का सामना किया है। इंग्लैंड पूरे टूर्नामेंट में अभी तक बेरंग नजर आई है।
IND vs ENG Live: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड बना टॉस का बॉस
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs ENG Live: कुछ देर में होगा टॉस
दिल थामकर बैठ जाइए। भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कांटे की टक्कर का मुकाबला शुरू होने वाला है। भारतीय टीम लगातार छठा मैच जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवित रखने की होगी। कुछ ही देर में मैच का टॉस होगा।
IND vs ENG Live: 20 साल का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत
भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 2003 में मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप में दो भिड़ंत हुई, लेकिन भारत जीत नहीं दर्ज कर सका। 2011 वर्ल्ड कप का मैच टाई रहा तो 2019 वर्ल्ड कप में भारत को 31 रन की शिकस्त मिली। भारत आज 20 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान संभालेगा।
IND vs ENG Live: 18000 रन के करीब रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 18000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 47 रन की दरकार है। वो ऐसा कारनामा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
IND vs ENG Live: रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 40 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन इसके लिए भारतीय कप्तान को बड़ी और आक्रामक पारी खेलने की जरुरत पड़ेगी। मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 17 छक्के जड़ चुके हैं।
IND vs ENG Live: कोहली तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड?
विराट कोहली के पास महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 पारियों में 3990 रन बनाए हैं। कोहली को तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए 20 रन की जरुरत है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 105 पारियों में 3970 रन बनाए हैं। कोहली अगर 30 रन बनाएंगे तो इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 3990 – सचिन तेंदुलकर, 90 पारी
- 3970 – विराट कोहली, 105 पारी
- 2999 – एमएस धोनी, 93 पारी
- 2993 – राहुल द्रविड़, 67 पारी
- 2919 – सुनील गावस्कर, 84 पारी
IND vs ENG Live: लखनऊ का मौसम
भारत और इंग्लैंड के बीच आज कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है। दोनों टीमें खास मकसद के साथ मैदान संभालेगी। भारत जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, तो वहीं इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवित रखना चाहेगा। वैसे, लखनऊ में कहीं बारिश तो मैच का मजा नहीं किरकिरा कर देगी। फैंस के लिए अच्छी खबर है कि लखनऊ का मौसम एकदम साफ है और यहां बारिश के कोई आसार नहीं है। दिन में यहां तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक रहेगा, जो शाम को पांच डिग्री तक घट सकता है।
IND vs ENG Live: रोहित शर्मा जड़ेंगे अनोखा शतक
रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा ने 39 वनडे, 51 टी20 इंटरनेशनल और 9 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 99 मैचों में से 73 में जीत दर्ज की है।
India vs England Live Score: भारत और इंग्लैंड का सफर
भारत और इंग्लैंड दोनों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं। भारत ने पांचों में जीत दर्ज की। इंग्लैंड को केवल एक मैच में जीत मिली।
भारत ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी।
इंग्लैंड को सबसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली। फिर बांग्लादेश को मात दी। इसके बाद अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से शिकस्त झेली।
IND vs ENG Live Score: गत चैंपियन का बुरा हाल
इंग्लैंड को अगर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। हालांकि, भारत से पार पाना उसके लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। भारतीय टीम अपने पांचों मैच जीतने के बाद यहां मैच खेलने आई है। इंग्लैंड के हाल बुरे हैं, जिसने पांच में से चार मैच गंवाए हैं।
IND vs ENG Live Score: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को मौका मिला था। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है। केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके संकेत दिए हैं।
IND vs ENG Live Score: शानदार फॉर्म में कोहली
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में खेले 5 मैचों में 118 की बेमिसाल औसत से 354 रन कूटे हैं। पिछले दो मैच बल्ले से विराट के लिए बेमिसाल रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: रोहित-कोहली चले तो इंग्लैंड का काम तमाम!
रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अगर एकबार फिर बोला, तो इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया का विजय रथ रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। रोहित टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम कर रहे हैं, तो मैच को फिनिश करने का जिम्मा कोहली ने उठा रखा है।
IND vs ENG Live Score: स्पिन तिकड़ी मचाएंगी धमाल
लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी से पार पाना इंग्लिश बल्लेबाजों के कतई भी आसान नहीं होगा।
IND vs ENG Live Score: अश्विन की होगी एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ की पिच को देखते हुए आर अश्विन की टीम में एंट्री तय मानी जा रही है। अश्विन अगर टीम में लौटते हैं तो शमी या सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।
IND vs ENG Live Score: भारत से हारे तो वर्ल्ड कप से बाहर अंग्रेज
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। लखनऊ में अगर टीम इंडिया की पिक्चर हिट रही, तो जोस बटलर एंड कंपनी को अपना बोरिया बिस्तर पैक करना होगा।
MB CG NEWS , CG News