Ishan Kishan in India vs Australia T20 Series: किशन ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज हो रही हैं। इस टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 में शामिल कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पहले मैच में टीम इंडिया ने स्कोर का पीछा करते हुए मैच जीता था तो वहीं रविवार को हुआ दूसरा टी20 मैच में भी गायकबड़, किशन और जयसवाल और रिंकु सिंह की आक्रमक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 235 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और टीम इंडिया 44 रन जीत गई।

ईशान किशन लगाए लगतार दो अर्धशतक

Ishan Kishan in India vs Australia T20 Series : दूसरा टी20 जीतकर टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस टूर्नामेंट में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वर्ल्ड कप 2023 में ​ईशान किशन टीम का हिस्सा रहे लेकिन पहले 2 मैच के बाद उन्हें मैदान में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं इस टूर्नामेंट में किशन ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर लगातार दो मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 39 गेंद पर 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे। 2 चौका और 5 छक्का जड़ा। इस कारण टीम इंडिया 209 का टारगेट हासिल करने में सफल रही।

वहीं दूसरे मैच में ईशान ने 32 गेंद पर 52 रन बनाए। 3 चौका और 4 छक्का लगाया। स्ट्राइक रेट 163 का रहा। ईशान ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 31 टी20 के मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 31 पारियों में 27 की औसत से 796 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक जड़ा है। ईशान किशन की इन पारियों की चर्चा क्रिकेट जगत में लगातार हो रही है।

200 छक्के से सिर्फ 4 कदम दूर हैं ईशान

बता दें कि, ईशान किशन के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 171 मैच की 163 पारियों में 29 की औसत से 4435 रन बना चुके हैं। 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है। यानी 29 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। नाबाद 113 रन बेस्ट प्रदर्शन है। वे 196 छक्के भी लगा चुके हैं। यानी ईशान 200 छक्के से सिर्फ 4 कदम दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content