Indore News: प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया संशय, काली पट्टी बांध कर EVM का किया विरोध
इंदौर। Indore News: छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता अभी तक संशय जता रहे हैं। इससे पहले बता दें कि कल छ्त्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता मंत्री शामिल हुए थे। वहीं अपनी हार से दुखी कांग्रेस के कार्यकर्ता अब आने वाले लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा करवानें की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस मांग को लेकर इंदौर के अम्बेडकर प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर ईवीएम का विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर उन्हें संशय है और जिस तरह के परिणाम आए हैं उससे ये साफ़ जाहिर होता है कि कुछ गड़बड़ी हुई है। इसलिए अब आने वाले लोकसभा चुनाव जो है वो बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए।