China new virus in Chhattisgarh: कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के ​लोगों को दहशत में कर दिया है।

China new virus in Chhattisgarh: रायपुर। कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के ​लोगों को दहशत में कर दिया है। जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है लोगों को नए वायरस का डर सताने लगता है। बताया जा रहा है कि चीन में फिर एक रहस्यमय बीमारी फैली है। सांस की बीमारी से बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

इस रहस्मय बीमारी से लोग दहशत में है कि कैसे इससे लड़ा जाएगा। भारत सरकार ने भी इस नए बीमारी की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी इस नए वायरस को लेकर सतर्क हो गई है। चीन के इस रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने तमाम व्यवस्थाओं को निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड, स्टाफ अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएमओ को बीमारी की समीक्षा का भी निर्देश दिया गया है। इस नए वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content