Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir terrorist attack जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो जवानों की हालत गंभीर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद सेना ने डेरी की गली से कुछ स्थानियों को हिरासत में ले लिया है। जहां उनकी पूछताछ जारी है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जारी है।
आपको बता दें कि घटना गुरुवार को करीब 3 बजे हुई। शहीद जवानों की संख्या को लेकर 24 घंटे तक कंफ्यूजन रहा। सबसे पहले 4 जवानों के शहीद होने की खबर थी। इसके बाद देर रात तक यह संख्या बढ़कर 5 हो गई। लेकिन शुक्रवार सुबह 9 बजे यह संख्या घटाकर 4 कर दी गई।
राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
हमले के बाद राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। आपको बता दें कि गुरुवार शाम पुंछ में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गये थे। उसके बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।