गुरुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होना है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर ली है।
सोमवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ग्राम रमतरा (गुरुर) निवासी झम्मन हिरवानी ने नामांकन फार्म खरीदा। झम्मन हिरवानी वर्तमान में ग्राम पंचायत रमतरा वार्ड क्रमांक 3 में पंच एवं गुरुर तहसील कार्यालय में दस्तावेज लेखक हैं। मिलनसार एवं व्यक्तित्व के धनी झम्मन हिरवानी को विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलने की क्षेत्र में जन चर्चा है।
बता दे कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा एवं भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव पर भरोसा जताया है। वही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने हालांकि अधिकृत रूप से अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन झम्मन हिरवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।