Kharsia Election Results 2023Kharsia Election Results 2023

खरसिया विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 203609 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 94201 ने कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल को वोट देकर जिताया था, जबकि 77234 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी 16967 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है रायगढ़ जिला, जहां बसा है खरसिया विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 203609 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल को 94201 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी को 77234 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 16967 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 95470 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जवाहर लाल नायक को 56582 वोट मिल पाए थे, और वह 38888 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नंद कुमार पटेल को कुल 81497 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी देवी पटेल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 48069 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 33428 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

ध्यान रहे कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में 68 सीटें जीतकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद पर बैठे थे. इन्हीं नतीजों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमन सिंह की 15 साल तक चली सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया था, क्योंकि इस चुनाव में BJP महज़ 15 सीटें अपनी झोली में डाल पाई थी. 2018 में छत्तीसगढ़ में सत्ता कैसे बदली, इसे समझने के लिए वर्ष 2013 के चुनाव नतीजों पर भी नज़र डालनी होगी. उस समय BJP को 49 सीटें मिलीं थीं और कांग्रेस को 41, लेकिन दोनों के बीच वोट शेयर का अंतर 1 फीसदी से भी कम रहा था. अब भूपेश बघेल सरकार के पास राज्य में पहली बार बनी कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की चुनौती है, जबकि BJP एन्टी-इन्कम्बेन्सी के सहारे फिर सत्ता पाने की जुगत में लगी है.

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content