हरियाणा/ एकरूपता सच्ची लगन और मन में विचार उमड़ रहे हैं तो इसे शब्दों में लिखना भी एक कला है,,, इन छोटे-छोटे शब्दों के सहयोग से वाक्य और इन छोटे-छोटे वाक्यों से एक कहानी और कई कहानी मिलकर एक नोवेल का निर्माण करते हैं।और ये नोवेल आज भी युवाओ में काफी पसंद किया जाता है पर पहले और अब नोवेल में अंतर ये है कि पहले यह पुस्तकों में प्रकाशित होती थी पर अब ऑनलाइन प्रकाशित होने लगती है जिसके लिए कई एप्स हमारे आसपास है। प्रतिलिपि ,,पॉकेट नोवेल,, कू कू एफएम यह सारे ऐसे एप्स है जिससे नॉवेल राइटर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। और इसके साथ-साथ देश विदेश में उनकी ख्याति फैल सकती है।।।

इन ऐप्स से बालोद जिला की एक लेखिका संतोषी सिन्हा को अपने लेखन के लिए प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया गया।। उनसे बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक इन एप्स से काफी रुपए कमा चुकी है।।

उनकी प्रेरणा और उनकी हमराज मिसेज कोमल भालेश्वर ने उनका संपूर्ण सहयोग किया कोमल भालेश्वर एक अवॉर्ड फंक्शन शो में भी जा चुकी है और उन्हें लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।।

कोमल भालेश्वर (komal Bhaleshwer) ,,,, जिनका जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ, इन्हें अभी हाल ही में 28 जुलाई 2024 को dream publisher द्वारा होने वाले इवेंट udaan 3.0 में life achievement award in writing से नवाजा गया।उन्होंने अपनी लिखने की यात्रा शुरू की शुरुवात कोबिड के समय में 2020 में की।इन्होंने अभी तक बहुत सी कहानियां और नॉवेल लिखे हैं और इनके बहुत से नॉवेल millions में भी गए हैं।इसके अलावा इन्होंने पॉकेट fm के लिए कई ऑडियो शो किए, जिसने सबसे ज्यादा हिट मंडोलिका रहा।अब ये kuku fm के लिए काम कर रही हैं और यहां भी इनकी बहुत सी ऑडियो शो सुपरहिट हो चुके हैं।इनके सबसे ज्यादा चलने वाले नॉवेल दीवानगी, डार्क नाइट विद डार्क शैडो, my monster hubby, dangerous darling of Dracula, train wali pichachini, vo pichash meri muhobbat इत्यादि है।ट्रेन वाली पिशाचिनी पर तो प्रतिलिपि कॉमिक्स app पर कॉमिक्स भी आ चुकी हैं। इसके अलावा इन्होंने अपनी बुक पब्लिश करवाई, जिसका नाम था खूबसूरत शैतानी शीशा और ये बुक भी काफी ज्यादा सुपरहिट रही।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content