Lab Technician Murder:मृतक द्वारा मेरी पत्नि से सिकल सेल के सबंध में लगातार बात किया जाता थ। ऐसे ही घर परिवार के सबंध में पूछताछ करता था। जिसमें पत्नि द्वारा मुझे काम करने तेलंगाना जाने की जानकारी दी। इसके बाद मृतक द्वारा लगातार फोन करके पत्नि को परेशान करता था।
Lab Technician Murder: बीजापुर। बीते दिनों हुई लैब टेक्नीशियन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तोयनार थाना क्षेत्र में 7 नवम्बर को लैब टेक्नीशियन की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। मृतक के सर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई थी। इस क़त्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी थी।
पुलिस को जाँच में 02 संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले थे। संदेह के आधार पर घटना के बाद से फरार संदेही आरोपी रमेश यालम से घटना के सबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बतााया गया कि मृतक तारूण अरविन्द जिला अस्पताल में लेब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था, मेरी पत्नि सिकल-सेल से पीड़ित है जो समय-समय पर ब्लड की जांच के जिला अस्पताल जाती थी। ब्लड टेस्ट हेतु रजिस्टर में नाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज था। मृतक द्वारा मेरी पत्नि से सिकल सेल के सबंध में लगातार बात किया जाता थ। ऐसे ही घर परिवार के सबंध में पूछताछ करता था। जिसमें पत्नि द्वारा मुझे काम करने तेलंगाना जाने की जानकारी दी। इसके बाद मृतक द्वारा लगातार फोन करके पत्नि को परेशान करता था।