Mahakal Shahi Sawari: शिवमय होगी महाकाल की नगरी, आज निकाली जाएगी राजाधिराज की शाही सवारी

Mahakal Shahi Sawari: उज्जैन। आज साल के आखिरी मासिक शिवरात्री पर महाकाल की नगरी उज्जैन में राजाधिराज की शाही सवारी निकाली जाएगी। महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक- मार्गशीर्ष (अगहन) माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में मार्गशीर्ष (अगहन) माह की दूसरी व शाही सवारी आज यानी सोमवार 11 दिसंबर को शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। आज भगवान महाकालेश्वर श्री मनमहेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित सभामंडप में भगवान श्री मनमहेश का विधिवत पूजन-अर्चन होने के पश्चात रजत पालकी में विराजित होकर भगवान मनमहेश स्वरूप में अपनी प्रजा का हॉल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित श्री मनमहेश को सलामी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content