Maharashtra Jalsampada Vibhag Recruitment: जल संसाधन विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, फटाफट करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख
Maharashtra Jalsampada Vibhag Recruitment: क्या आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में है..? अगर हां तो आपके लिए यहां बड़े काम की खबर है। दरअसल, महाराष्ट्र जल संसाधन विभाग में भर्तियां निकली हैं। विभाग ने ग्रुप बी और सी के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती अभियान के तहत एप्लीकेशन प्रक्रिया अभी जारी है।. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wrd.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
Maharashtra Jalsampada Vibhag Recruitment: वैकेंसी से जुड़ी जानकारी जानें यहां
आवेदन की मुख्य तारीख
महाराष्ट्र जल संसाधन विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए महाराष्ट्र जल संसाधन विभाग में कुल 4,497 पदों पर नियुक्तियां का जाएंगी। ये अभियान वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, सर्वेयर, सहायक सर्वेक्षक, लोअर क्लर्क, जूनियर वैज्ञानिक सहायक आदि पद को भरेगा।
आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ग्रुप सी) – 1,528 पद
नहर निरीक्षक/कलवा निरीक्षक (ग्रुप सी) – 1,189 पद
प्रगणक/मोजानिदार (ग्रुप सी): 758 पद
ऑफिस क्लर्क/ऑफिस बियरर (ग्रुप सी) – 430 पद
ट्रेसर/ऑडिटर (ग्रुप सी) – 284 पद
असिस्टेंट स्टोरकीपर (ग्रुप सी)- 138 पद
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन/सर्वेयर (ग्रुप सी) – 60 पद
प्रयोगशाला सहायक (ग्रुप सी) – 35 पद
ड्राफ्ट्समैन/सर्वेयर (ग्रुप सी) – 25 पद
लोअर क्लर्क (ग्रुप बी) – 19 पद
कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (ग्रुप सी) – 14 पद
कनिष्ठ सर्वेक्षण सहायक (ग्रुप सी)- 8 पद
भूवैज्ञानिक सहायक (ग्रुप सी)- 5 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (ग्रुप बी)- 4 पद
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wrd.maharashtra.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर ‘यहां पंजीकरण करें’ लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और जरूरी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और उसे डाउनलोड करें।
आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।