30 inch Kailash cast his vote in Mandla: मंडला जिले की मंडला विधानसभा में आम मतदाताओं के साथ बच्चे जैसे नजर आने वाले एक शख्स ने मतदान किया।

Mandala Assembly Elections 2023 : भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मतदान हुआ। दोनों की राज्यों में 300 विस सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले दूसरे चरण का तो एमपी में पहले चरण में ही मतदान खत्म हुआ। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में पूरी कैद हो गई है। इस सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसबंर को होगा जिसका इंतजार एमपी की जनता को बेसब्री से है। बता दें कि इस बार एमपी में रिकॉर्ड मतदान हुआ और लोकतंत्र के पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

30 इंच के कैलाश ने किया मतदान

Mandala Assembly Elections 2023 : मंडला जिले की मंडला विधानसभा में आम मतदाताओं के साथ बच्चे जैसे नजर आने वाले एक शख्स ने मतदान किया। ये मंडला नगर के नजदीकी ग्राम खड़देवरा निवासी कैलाश ठाकुर हैं। कैलाश की हाइट 30 इंच होने की वजह से ये देखने में 4-5 वर्षीय बालक की तरह नजर आते हैं। इनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वे अपने पिता के साथ खड़देवरा बूथ में पहुंचे। कैलाश ने इस चुनाव में पहली बार मतदान किया। कैलाश ठाकुर के पिता भुवन सिंह ठाकुर ने बताया कि कैलाश ने स्थानीय विद्यालय में नौवीं तक पढ़ाई की है। जब कैलाश का नाम वोटर लिस्ट में आया तो वह मतदान के लिए बहुत उत्साहित था।उन्होंने बताया कि भले ही वह 18 वर्ष का है, लेकिन उसमें अभी भी बाल सुलभ चंचलता है। उन्होंने बताया कि वह टीवी, समाचार देखकर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थक हो गया। अब जबकि उसे मतदान का अवसर मिला है, तो उसने अपनी सोच के अनुरूप मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content