भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी पर मामला दर्ज!Case registered against wife of BJP candidate Pradyuman Singh Lodhi

Case registered against wife of BJP candidate Pradyuman Singh Lodhi : छतरपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को सभी 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसकी लिए दलों को सभी मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। 15 नंवबर की शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार थम गया है। तो वहीं नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस बीच छतरपुर जिले की विधानसभा सीट बड़ामलाहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह लोधी की मु​सीबत बढ़ने वाली हैं।

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी पर मामला दर्ज

Case registered against wife of BJP candidate Pradyuman Singh Lodhi : बड़ा मलहरा विधानसभा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी के ऊपर ग्राम कायन में कतकारियों (कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं) को रुपये बांटने को लेकर एफएसटी टीम ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार आलोक जैन के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह की पत्नी द्वारा ग्राम कायन के देव स्थान ग्वाल बाबा खंदिया में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को भेंट स्वरूप अन्य सामग्री के अलावा सौ-सौ रुपये ने नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था।

 बता दें कि, मामले की जांच उपरांत एफ एस टी टीम प्रभारी गनपत अदिवासी राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रत्याशी की पत्नी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188, 171 E के तहत प्रकरण पंजीबद्ध थाना पुलिस में कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content