MP Weather Update क्रवाती तूफान का प्रभाव, इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार, 4 संभागों में कोहरा-तेज हवा, जानें शहरों का हाल
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल बादलों ने डेरा डाले हुए है। जिसके चलते तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। एमपी मौसम विभाग ने फिलहाल 9 से 10 दिसंबर तक मौसम के यूहीं बने रहने का अनुमान जताया है।अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों, चक्रवाती तूफान और और बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर से आ रही नमी के चलते 7-9 दिसंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश-कोहरे के आसार
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान का असर जबलपुर और शहडोल संभाग देखने को मिलेगा। इस दौरान बारिश, बिजली और आंधी के आसार है। आज मंगलवार को अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक के साथ कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
एक बार फिर शुरू होगा बारिश का दौर
MP Weather Update: वही ग्वालियर चंबल रीवा और भोपाल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके बाद फिर 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों बादल छाए रहेंगे। 15 दिसंबर के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होने के संकेत है।