MPPSC EXAM 2024: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, जानें किस दिन होगी परीक्षा
MPPSC EXAM 2024: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2024 और राज्य वन सेवा परीक्षा की घोषणा कल यानी शनिवार को कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है।राज्यसेवा-2024 में सिर्फ 60 पद घोषित किए गए हैं। दो दशक में ये सबसे कम पद बताए जा रहे हैं।
बता दें कि राज्य वन सेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं। पीएससी ने यह भी घोषणा कर दी है कि प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। जिस पर अभ्यर्थियों की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।