Narendra Singh Tomar Cast His Vote केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मतदान केंद्र, पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान

Narendra Singh Tomar Cast His Vote: ग्वालियर। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।

Narendra Singh Tomar Cast His Vote: अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर पहुंच मतदान किया। वोट करने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार फिर आ रही है। इस दौरान दिमनी में हुई फायरिंग पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस हार से भयभीत और घबराई हुई है इसलिए इस तरह की हरकत कर रही है। दिमनी विधानसभा की सीट को लेकर कहा दिमनी की तस्वीर भी अच्छी है और तकदीर भी अच्छी है।

Narendra Singh Tomar Cast His Vote: मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 है। इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content