गुरुर। गुरुर नगर के श्रीराम मंदिर से भव्य रूप मे अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठन तथा क्षेत्रवासी उत्साह पूर्वक शामिल हुए।शोभायात्रा के दौरान विकासखंड के 122 गांव से पहुंचे ग्रामीण भक्तों को अक्षत कलश का वितरण किया गया। इस ऐतिहासिक पल में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी भी साक्षी बने।अक्षत कलश यात्रा में श्रीराम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वही रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यह कलश यात्रा नेशनल हाईवे 930 से गुजरकर गुरुर नगर के प्राचीन काल भैरव देउर मंदिर में पहुंची, जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो ऐसे में गुरुर पुलिस ने भी व्यवस्था बनाने में मदद की।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने दिया जा रहा संदेश बता दे की अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर का भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसी कड़ी में सनातन धर्म के लोगों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से पूरे देश भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही लोगों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है।इस दौरान कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मांडवी, प्रीतम साहू, कृष्णकांत पवार, आदित्य पीपरे, सुरेंद्र तिवारी सहित विश्व हिंदू परिषद के बलराम गुप्ता, जयंत साहू, चौलशो देशमुख, लोकेश साहू, राकेश साहू, नूरसिंह साहू, मिश्रीलाल, कौशल्या साहू, पिंकी चंद्राकर, सुरेंद्र देशमुख सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।