संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश से रवाना हो रही सरकारअब भी अपराधियों को संरक्षण देने में जुटी हुई है। पिछले 72 घंटो के भीतर 5 हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी है।

रायपुर: राजधानी में आपराधिक अधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। हम बात लूटपाट या चोरी जैसी घटनाओं की भी नहीं कर रहे बल्कि चर्चा हो रही है हत्या जैसे संगीन अपराधों की। राजधानी रायपुर में लगातार हो रही हत्याओं से आमजनों में दहशत का माहौल है। कही चाकू मारकर तो कही बलवे के बाद एक के बाद एक सामने आती वारदात से जिले और शहर के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है और यह सवाल उठाया है मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने। बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस मामले बयान जारी किया है।

संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश से रवाना हो रही सरकारअब भी अपराधियों को संरक्षण देने में जुटी हुई है। पिछले 72 घंटो के भीतर 5 हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि हथियार के बल पर लूट के आरोपी को छुड़ा ले जाया गया। इससे समझा जा सकता है कि लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति कितनी लचर हो चुकी हैं। सुने संजय श्रीवास्तव का बयान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content