Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में नहीं जाएगा पार्टी का कोई भी नेता…’ महिला नेत्री के बयान के बाद मचा बवाल

नई दिल्ली: Ram Mandir Pran Pratishtha भारतवासियों को जिस चीज का सदियों से इंतजार था वो 22 जनवरी को पूरा होने वाला है। जी हां 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस खास आयोजन पर साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर की नामी ​हस्तियों को न्योता भेजा गया है। पीएम मोदी सहित भारत की कई खास हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। लेकिन इस बीच सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने की बात कही है। उनका कहना है कि पार्टी का कोई भी नेता इस आयोजन में शामिल नहीं होगा।

फैसले के पीछे बुनियादी समझ

Ram Mandir Pran Pratishtha वृंदा करात ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल नहीं होगी। इस फैसले के पीछे हमारी बुनियादी समझ है। हम धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं लेकिन वे (भाजपा) एक धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करना सही नहीं है।” सीपीआई (एम) नेता ने आगे कहा,”धर्म को राजनीतिक हथियार बनाना सही नहीं है। हिंदुस्तान की जो सत्ता है वो किसी धार्मिक रंग का नहीं होना चाहिए।”

कपिल सिब्बल ने भी बनाई दूरी?

इससे पहले सोमवार को जब राज्यसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से यह सवाल पूछा गया था कि क्या आप रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाएंगे। तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था,” “यह पूरा मुद्दा दिखावा है। वे (बीजेपी) राम के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका व्यवहार, उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं है।” उन्होंने आगे कहा,”मेरे दिल में तो राम है, मैं कोई दिखावे के लिए काम नहीं करता हूं। राम ने मुझे इस हद तक यहां ला दिया है तो कुछ सही ही कर रहा हूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content