Ram temple celebration in America: अमेरिकी हिंदुओं ने अयोध्या वे स्ट्रीट में स्थित श्री अंजनेय मंदिर में एक कार और बाइक रैली का आयोजन किया..
Ram temple celebration in America: वाशिंगटन। राम मंदिर में अगले प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, ऐसे में इसका उत्साह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। दुनियाभर में लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे हैं। अमेरिका की बात करें तो अभी हाल ही में वहां अमेरिकी हिंदुओं ने अयोध्या वे स्ट्रीट में स्थित श्री अंजनेय मंदिर में एक कार और बाइक रैली का आयोजन किया और इस दौरान कारों और बाइकों से वाशिंगटन की सड़कों पर भगवा ध्वज फहराए गए।
यह रैली श्री भक्त अंजनेय मंदिर के पास निकाली गई। इस आयोजन में बच्चों से लेकर नौजवानों ने हिस्सा लिया और भगवा झंडे लहराए। बता दें कि अमेरिका में रहने वाले हिंदू नागरिक राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए घरों में पांच दीये जलाने की योजना बना रहे हैं। वहीं अमेरिका में मंदिर की खुशी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। सामुदायिक सभाएं और वॉच पार्टियां भी आयोजित होंगी।
समारोह का सीधा प्रसारण होगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) अधिकारी अमिताभ मित्तल ने कहना है कि अयोध्या में दशकों बाद राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। इसलिए हम अमेरिका में भी इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाएंगे। समारोह में एक हजार से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। लोगों की सुविधा के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। भारतीय तो अद्भुत दिन का लाभ ले सकते हैं, चूंकि वे करीब हैं। लेकिन हम बहुत दूर हैं, इसलिए ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए हम अमेरिका में भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमने अमेरिका में रहने वाले हिंदूओं से आह्वान किया है कि वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए घर में कम से कम पांच दीये जलाएं। अमेरिका के लोगों में तो राम मंदिर के लिए काफी उत्साह है। हिंदू समुदाय बड़ी संख्या में अयोध्या जाना चाहता है।