Raman Singh Big Statement on CG CM Face: कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री? पर्यवेक्षकों के आने से पहले
रायपुर: Raman Singh Big Statement on CG CM Face छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा सीएम फेस और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है। भाजपा ने आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी पर्यवेक्षक एक या दो दिन के भीतर राज्यों में पहुंच जाएंगे और इसके बाद विधायक दल की बैठक कर सीएम का चुनाव करेंगे। वहीं, अब इस मुद्दे पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
Raman Singh Big Statement on CG CM Face पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक कल या परसों तक रायपुर आ सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि 11 दिसंबर तक शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा। वहीं सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया।
रमन सिंह ने बताया कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब तक सीएम के नाम पर मंथन नहीं होगा कुछ भी कहना मुश्किल है। अभी सभी नाम चर्चा में है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए CM का चेहरा और सरकार गठन किए जाने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे। 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भाजपा के पोस्टर में न होने को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति सम्मान राजनीति पार्टी सीमा से हटकर है। छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में उनका स्थान है। EVM को लेकर भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पलटवार करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस जीतती है वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती, जहां कांग्रेस पीट जाती है वहां इन्हें शंका, कुशंका होती है। बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं बीजेपी निष्पक्ष है, नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है, यह हार का बहाना ढूंढते हैं। बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढती।