बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
गुरुर।
ब्लॉक मुख्यालय गुरुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हायर सेकंडरी विद्यालयो में संस्था प्रमुख एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण के बाद गांव में देशभक्ति के गीत एवं नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।
ग्राम पुरुर, कंवर, कोचवाही, ठेकवाडीह, बढ़भूम, मोहारा, फ़ागुन्दाह, पलारी, भानपुरी सहित अन्य गांव में संचालित विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति उन्मूलन, दहेज प्रथा, सामाजिक बुराई, देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति के अलावा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी बच्चों द्वारा आकर्षक रूप से झांकी निकाली गई।
ब्लॉक मुख्यालय गुरुर के जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस थाना, कृषि विभाग, तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग, नगर पंचायत, बीआरसी भवन में भी उपस्थित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
नगर के बाजार चौक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जहां विधायक संगीता सिन्हा, नगर पंचायत गुरुर अध्यक्ष महिमा साहू सहित अन्य अतिथियों ने मनमोहक प्रस्तुति पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।