Rojgar Mela 2023: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मोदी सरकार, साल खत्म होने से पहले बाटेगी इतने लाख नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela 2023: देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है, कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार अगले डेढ़ महीने में करीब तीन लाख युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों-विभागों में सरकारी नौकरी देगी। बता दें कि रोजगार मेले के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते एक साल में 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं।

बता दें कि पीएम मोदी 11वें रोजगार मेले में 30 नवंबर गुरुवार को 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बीते साल धनतेरस से अब तक 10 रोजगार मेले हो चुके हैं। वहीं, सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना है। बता दें कि इसके लिए पीएम खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

पीएमओ ने रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश

पीएमओ ने डीओपीटी के जरिये विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को अगले माह तक हर हाल में रिक्त पद भरने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा पीएम नियमित तौर पर हो रही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

कल गुरुवार यानी 30 नवंबर को आयोजित रोजगार मेले में पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में देशभर में 38 जगह नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसमें युवाओं को रेल, गृह, स्वास्थ्य मंत्रालयों व उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभागों में नौकरियां दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content