रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, शिखर सम्मेलन में रूस आने का दिया न्यौता! Russian President invited PM Modi
मॉस्को: Russian President invited PM Modi रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल आने के लिए न्योता दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की और पीएम मोदी को संदेश भेजा। इस दौरान पुतिन ने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बधाई भी दिया। पुतिन ने जयशंकर से कहा कि हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं।
रूसी राष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री जयशंकर
Russian President invited PM Modi जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और एक निजी संदेश सौंपा। बता दें, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। बुधवार को जयशंकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
रूस शिखर सम्मेलन में रूस आने का दिया न्यौता
लावरोव के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इससे पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं।