Sagar News: एक बार फिर चर्चा में रहे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, कहा-‘नौ बार का जीता विधायक मुख्यमंत्री से कम नहीं होता’
सागर। Sagar News: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव फिर एक बयान दे कर चर्चा में है। इस बार गोपाल भार्गव ने कहा कि नौ बार का जीता विधायक मुख्यमंत्री से कम नहीं होता,मेरी बात कोई अधिकारी टाल नहीं सकता। दरअसल, सागर के रहली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेता और नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव पिछले 20 वर्षों से भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार भी प्रचारित किया जा रहा था।
बता दें कि बीजेपी के नई डॉ मोहन यादव सरकार में उन्हें मंत्री पद तक नहीं मिला। इस बात से नाराज होकर यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा कि लोग मुझसे पूंछते है कि अब तो आप मंत्री भी नहीं रहे तो अब काम कैसे होंगे तो मैं उनसे कहता हूं कि नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री से कम नहीं होता, मुझे सिर्फ अपना नाम बताना है और चाहे मुख्य सचिव हो या कोई कलेक्टर कोई मेरे काम को मना नहीं कर सकता।