Salman Khan Birthday: फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने दिलाई सलमान खान को पहचान, आज इंडस्ट्री में चलता है सिक्का

मुंबई: Salman Khan Birthday बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज अपना 58वां जन्म दिन मना रहे हैं। दबंग, सुल्तान, मैंने प्यार किया, करण अर्जुन जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से भाईजान ने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है। यही वजह है कि सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी फैन फॉलोविंग देश ही नहीं विदेशों में भी अच्छी है। वह न केवल एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि दिल से अच्छे इंसान भी है। उन्हें हमेशा दूसरे की मदद करने के लिए जाना जाता है। भाई जान के जन्म दिन के अवसर पर आज फैंस उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें बताते हैं।

मशहूर लेखक सलीम खान के घर पर हुआ जन्म

Salman Khan Birthday सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। उनका जन्म स्थान मशहूर लेखक सलीम खान के घर है। तब से आज तक आज का दिन बेहद ही खास हो गया है। उन​के चाहने वाले आज के दिन किसी त्योहार से कम नहीं मानते।

1988 में फिल्मी दुनिया में रखे कदम

आपको बता दें कि सलमान खान वर्ष 1988 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि वह बैकग्राउंड डांसर के रुप में भी जॉब कर चुके हैं। जिसके लिए उन्हें 75 रुपए सैलरी मिलती थी।

फिल्म मैंने प्यार किया ने दिलाई पहचान

हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें सलमान खान की सुपरहिट मूवी ‘मैंने प्यार किया’ का नाम जरूर शामिल होगा। राजश्री बैनर तले बनी इस मूवी में सलमान खान और भाग्यश्री ने लीड रोल प्ले किया था और इस फिल्म से सलमान खान को पहचान मिली है। जिससे आज पूरी दुनिया सलमान खान को जानते हैं।

पेंटिंग का भी बेहद शौकिन है भाई जान

बता दें कि फिल्मों के अलावा सलमान खान को पेंटिंग का भी बेहद शौक है। उनकी बनाई पेंटिंग उनके को-स्टार और एक्टर आमिर खान भी खरीद चुके हैं। इसके अलावा सलमान गाना भी गाते हैं और फिल्में भी लिखते हैं। फिल्म ‘बाघी’, ‘चंद्रमुखी’ और ‘वीर’ सलमान खान ने खुद लिखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content