Singham Again New Poster: फिल्म ‘Singham Again’ से अजय देवगन का पहला पोस्टर हुआ जारी, लुक देखकर फैंस भी हैरान

नई दिल्ली। Singham Again New Poster अजय देवगन की फिल्म सिंघम की आपार सफलता के बाद अब सीरीज सिंघम की अलगी किश्त की शूटिंग शुरु हो गई है। इसी बीच अजय देवगन ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें वो शेर के लुक में नजर आ रहे हैं साथ ही बरसते और दहाड़ते दिख रहे हैं।

फिल्ममेकर रोेहित शेट्टी ने अपने आने वाले प्रोजक्ट सिंघम अगेन अभिनेता अजय देवगन का लुक शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया. देवगन को एक रॉ, रग्ड और बोल्ड लुक में देखा जा सकता है, जिसमें उनके किरदार की आँखों में आग है।

अजय देवगन का ये अवतार देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं और अब फिल्म की ​रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि फैंस को ये अंदाज खूब भाया है और अब सोशल मीडिया पर वो इस पर भर-भरकर प्यार उड़ेल रहे हैं।

कई बड़े सितारों से सजी होगी फिल्म

सिंघम में अजय देवगन के साथ जोड़ी जमी थी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की. वहीं सिघंम 2 में करीना कपूर और अजय देवगन नजर आए। अब सिंघम अगेन में अजय फिर से करीना संग दिखेंगे। लेकिन फिल्म में कई और बड़े चेहरों की भी एंट्री हो गई है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ फिल्म का बड़ा चेहरा हैं जो इस बार स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे औ मनोरंजन की डोज को डबल कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content