Mohammed Shami Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में बॉलिंग से तहलका मचा दिया है। उनकी धुंआधार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को इस मैच में 70 रन से हराया था। वहीं क्रिकेट के साथ-साथ शमी को लग्जरी कारों का भी शौकीन हैं। मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी कार का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में वो एक रेड कलर की लग्जरी कार जैगुआर के साथ नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी के पास Jaguar F-Type है जिसकी कीमत 98.13 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.53 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
कार के इंजन की बात करें तो एफ-टाइप में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 295 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये कार महज 5.7 सेकेंड में 1-100kmph की रफ्तार पड़क लेती है।
वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स का एक ज्यादा पावरफुल वैरिएंट भी आता है। यह एक बड़े 5.0-लीटर V8 इंजन के साथ आती है। यह अधिकतम 445 bhp की पावर और 580 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
वहीं शमी के पास एक नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी है। उनके पास जीटी 650 मिस्टर क्लीन वैरिएंट है जो टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू होती है और 3.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक जाती है।
GT 650 ने रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में GT 535 को रिप्लेस किया और यह रॉयल एनफील्ड की प्रमुख मोटरसाइकिल बन गई है। GT 650 एक कैफे रेसर-टाइप मोटरसाइकिल है।
इस बाइक में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 47.4 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है।
इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 12.5 लीटर है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी पोर्ट, स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी के पास ऑडी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज जैसी कई लग्जरी कारें भी हैं।