Stampede in Cochin University Kerala: CUSAT यूनिवर्सिटी में घटी ऐसी घटना, 4 स्टूडेंट्स की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
कोच्चि। केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने से 4 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। वहीं, 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा एनुअल फंक्शन के दौरान भीड़ बढ़ने से हुआ है। सभागार आंशिक रूप से भरा हुआ था, लेकिन जब अचानक बारिश हुई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। कोचीन यूनिवर्सिटी में एक वार्षिकोत्सव हो रहा था, जिसका आयोजन 24 से 26 नवंबर तक किया गया था। संगीत कार्यक्रम 1,000 से 1,500 लोगों की क्षमता वाले एक सभागार में आयोजित किया गया था। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ मशहूर गायिका निकिता गांधी के यहां कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीयूएसएटी) के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले हुई। अचानक भारी बारिश होने पर दर्शक सीढ़ियों का उपयोग करके सभागार में पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई।
CUSAT में हुई भगदड़ पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने कहा, कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। 46 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए और 4 की मौत हो गई। 4 छात्र बहुत गंभीर थे, जिनमें से अब 2 की स्थिति स्थिर है। छोटी सी जगह इतने सारे छात्रों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। घटना की जांच होनी चाहिए।”