Share Market UpdateShare Market Update

Share Market Update: बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 310.54 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. आज के ट्रेड में 4.33 लाख करोड़ रुपये निवेशकों की संपत्ति में उछाल आया है.

Stock Market Closing On 27 October 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है. छह दिनों की लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है तो मिड कैप और स्मॉल कैप में भारी निवेशकों ने पिछले दिनों के भारी गिरावट के बाद जमकर खरीदारी की. आज का ट्रेड खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 634 अंकों की तेजी के साथ 63,782 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190 अंकों के उछाल के साथ फिर से 19,000 के आंकड़े को पार करते हुए 10,047 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

बाजार में आज सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली जिससे बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला है. मिफ्टी बैंक 501 अंकों या 1.19 फीसदी के उछाल के साथ 42,782 अंकों पर क्लोज हुआ. निफ्टी आईटी 1.24 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.35 फीसदी, एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी एफएमसीजी 0.89 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ. आज के ट्रेड में मेटल्स, मीडिया, एनर्जी इंफ्रा हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही. मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में भी जोरदार खऱीदारी देखने को मिली जिसके मिड कैप इंडेक्स 1.54 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 2.01 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex63,782.8063,913.1363,393.371.01%
BSE SmallCap36,888.0336,954.7336,448.711.89%
India VIX10.9112.3110.67-7.03%
NIFTY Midcap 10038,701.8538,828.3538,383.001.54%
NIFTY Smallcap 10012,639.3012,672.0512,510.952.01%
NIfty smallcap 505,825.755,831.805,745.952.33%
Nifty 10018,996.1019,024.7518,856.901.15%
Nifty 20010,173.6510,189.8510,097.751.21%
Nifty 5019,047.2519,076.1518,926.651.01%

4.33 करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 310.54 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 306.21 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में 4.33 लाख करोड़ रुपये निवेशकों की संपत्ति में उछाल आया है.

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक 

आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक 3.07 फीसदी, एचसीएल टेक 3.01 फीसदी, एसबीआई 2.53 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.27 फीसदी, एनटीपीसी 2.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि डॉ रेड्डीज 0.45 फीसदी, यूपीएल 0.43 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content