गुरुर।
गुरुर के साहू सदन मे ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम आयोजित की गई, जंहा प्रोजेक्टर के मध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के विभिन्न स्थानों के विद्याथियों से चर्चा कर उन्हें परीक्षा एवं जीवन में सफल होेने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण टीप्स दिए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पूरे देश के विद्यार्थियों को दी गई जानकारी हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने गुरुर विकासखंड के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहकर पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
जनपद पंचायत गुरुर सदस्य संध्या अजेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।