गुरुर। हमारी पार्टी चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में फिर से सरकार बनने पर अपने वादों को पूरा करेगी। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ होगा, केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा मिलेगी, मेडिकल और इंजीनियरिंग भी।

उपरोक्त बातें संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 के अधिकृत प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने जनसंपर्क के दौरान कही।

अधिकृत प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने तालगांव, मुल्लेगुडा, हर्राठेमा, गुरुर सहित दर्जनों ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामवासियों को कांग्रेस सरकार की 5 साल की उपलब्धियां बताने के साथ ही इस चुनाव के लिए पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं से अवगत कराया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडरों पर 500 रूपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी महिलाओं के खातों में जमा होंगे। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त व 17.5 लाख गरीब परिवारों को खुद का आवास मिलेगा।

उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रूपए सालाना बोनस, गरीब परिवारों को 10 लाख तक व एपीएल परिवारों को 5 लाख रुपये तक इलाज की सहायता, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में 7 हजार की जगह अब 10 हजार सालाना राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

महिला स्व सहायता समूहों व सक्षम योजनांतर्गत लिए होंगे ऋण माफ

इसके साथ ही महिला स्व सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण माफ होंगे, लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर देंगे, अतिरिक्त 10 रूपए प्रति किलो दिया जाएगा। राज्य के सभी शासकीय स्कूलों का होगा स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेडेशन, 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों (रीपा) की स्थापना, सड़क एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं पर होगा निःशुल्क इलाज, परिवहन व्यवसायियों के 726 करोड़ का बकाया कर्ज माफ करने, तिवरा की भी होगी। समर्थन मूल्य पर खरीदी करने तथा जातिगत जनगणना करवाने का वादा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जन समर्थन मांगा।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content