Surguja Assembly Election Result 2023: सरगुजा संभाग भाजपा की बाहर! इन सीटों पर चल रहे सबसे आगे
सरगुजा: Surguja Assembly Election Result 2023 पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
वहीं सरगुजा की बात करें तो प्रतापपुर में 11 राउंड की गिनती हो चुकी है। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। वहीं बैकुंठपुर में 08 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है इसमें भी बीजेपी आगे चल रही है।
देखें सरगुजा संभाग में कौन से सीट से भाजपा की बढ़त
सीट- प्रतापपुर
राउंड- 11
भाजपा- आगे
सीट- बैकुंठपुर
राउंड- 08
भाजपा- आगे
भईया लाल राजवाड़े निर्णायक बढ़त 18,691 वोट से आगे
सीट- भटगांव
राउंड- 8
भाजपा- 15803 लक्ष्मी राजवाड़े आगे
सीट- जशपुर
राउंड- 16
भाजपा- आगे
भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत 18351 मतों से आगे
पत्थलगांव सीट
राउंड- 15
भाजपा 3311 आगे