Team India Head Coach: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल वाला दिन यानी 19 नवंबर 2023 टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन था। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा?

Team India Head Coach: टीम इंडिया के अगले हेड कोच को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रव‍िड़ अभी टीम इंडिया के हेड कोच बने रहे सकते हैं, BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि आशीष नेहरा ने बीसीसीआई का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल वाला दिन यानी 19 नवंबर 2023 टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन था। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा? वही चर्चा वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर भी है, वहीं रिपोर्ट ऐसी भी हैं कि टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से संपर्क किया गया था, लेकिन इस प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश की है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि द्रविड़ ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं। जाहिर है कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों के साथ रखना चाहता है, इसकी एक अहम वजह यह भी है कि राहुल द्रव‍िड़ ने पिछले दो सालों में जो टीम इंडिया का सेटअप बनाया, उसमें कंटीन्यूटी की जरूरत है, अगर कोई नया हेड कोच फिर नया आता है तो इससे यह चीजे बदल जाएंगी।

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि टीम इंडिया के टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से भी संपर्क किया गया था, जिन्होंने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।

बता दें कि राहुल द्रविड़ के BCCI का ऑफर स्वीकारने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने ये ऑफर ले लिया तो कोचिंग के दूसरे कार्यकाल में उनका काम भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से शुरू होगा, भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारत को 3 टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं, इसके अलावा इस दौरे पर 2 टेस्ट भी खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद राहुल द्रविड़ घर मेें इंग्लैंड के स्वागत की तैयारी करेंगे, जिसे अगले साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले 5 T20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content