मामले की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग

गुरुर। जिले के ग्राम मोहारा में तालाब में डूबने से 37 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। यह घटना 23 अक्टूबर को देर रात्रि की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो यहां मृतिका को माया साहू पति चिनेश्वर साहू ग्राम मोहारा के रूप में की गई। घटना के बाद आत्महत्या का मामला मानकर पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन अब मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।

मृतिया के भाई पुणेंद्र कुमार साहू ग्राम गिरौद जिला धमतरी ने अन्य परिजनों के साथ आज पुलिस थाना सनौद पहुंचकर पत्र सौपा। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन का 2011 में चिनेश्वर के साथ के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ है, जिनके दो पुत्र रुद्र कुमार एवं कवि कुमार है।

उन्होंने अपने शिकायत पत्र में यह उल्लेख किया है कि उनकी बड़ी बहन ने हमेशा मुलाकात में बताया है कि उनके साथ उनके पति, सास ससुर मारपीट एवं गाली गलौज करते हैं। उनके ससुर उन पर बुरी नियत रखकर छेड़छाड़ एवं व हाथ पकड़ता है।

पांच माह पहले उनकी बड़ी बहन ने फोन कर बताया कि पति एवं सास ससुर द्वारा मारपीट व गली गलौज किया गया है। उनके ससुर ने उनके साथ छेड़छाड़ किया। इस तरह घटना की जानकारी के बाद मृतका के भाई अपने चाचा कृष्ण कुमार साहू, बड़े पापा हुलास साहू व गांव के अन्य प्रमुखों के साथ ग्राम मोहारा पहुँचे, जहां उनके पति सास ससुर को समझाएं, जहां उन्होंने गलती को स्वीकार किया तथा भविष्य में इस तरह गलती नहीं करने के लिए विश्वास दिलाया था।

लेकिन 23 अक्टूबर की रात 2:00 बजे चिनेश्वर साहू ने फोन कर बताया कि माया साहू घर से निकल गई है, दूसरे दिन उनकी पत्नी गायत्री साहू को फिर से फोन कर बताया कि माया साहू की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।

ऐसे मे जब ग्राम मोहारा पहुंचे तो यहां माया साहू की शव को तालाब के पास रखे थे, जहां परिवार की महिलाओं ने माया साहू के चेहरे पर, नाक के पास खून दिखाई देने की बात कही तथा कमर एवं हाथ के पास काला दिखने की बात कही, सीने में धब्बा, नाक के नीचे गाल में खरोच के निशान दिखने की बात परिवार के महिलाओं ने बताया ऐसे में मृतका के भाई ने हत्या की आशंका से थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई के लिए अपने परिजनों के साथ पत्र लिखा है।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content