Redmi 12 Series sale record: शाओमी रेडमी 12 सीरीज़ की सेल में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी ने खुद बताया है कि इस सीरीज़ ने 30 लाख यूनिट की सेल पूरी कर ली है.

Redmi Most popular phone: शाओमी अपने बजट रेंज के फोन के लिए पॉपुलर है. कंपनी की रेडमी सीरीज़ बेहतरीन फीचर्स के साथ किफायत रेंज के फोन को पेश करती है. इसलिए अपनी जरूरत को देखते हुए लोग शाओमी रेडमी को चुनते हैं. लोग किस कदर रेडमी फोन के दीवाने है, इसका पता चला है रेडमी के तगड़े फोन की सेल से. दरअसल रेडमी 12 सीरीज़ ने 30 लाख बिक्री को पूरा कर लिया है. जी हां, ये कहना गलत नहीं होगा कि रेडमी 12 सीरीज़ 30 लाख लोगों की पसंद बन गया है.

शाओमी इंडिया ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि रेडमी 12 सीरीज़ ने 1 दिन में 3 लाख, 28 दिनों में 10 लाख और 100 दिन से कम के समय में 30 लाखों की पसंद बन गया है. Redmi 12 5G 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. फोन भारत में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content