गुरुर।
ग्राम डढारी में त्रिदिवसीय रामचरित मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन के मुख्य आतिथ्य के रूप मे संजारी बालोद के लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुई।
इस धार्मिक आयोजन के लिए और लगातार दूसरी बार भारी मतो से विजयी बनाने के लिए उन्होंने ग्रामवासी डढारी का आभार माना।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगो के सहनशक्ति कमजोर हो रहा है, लोग या तो खुद आत्महत्या जैसे बढ़ा कदम उठा लेते है या किसी की आसानी हत्या कर देते है। ये सब कही न कही आध्यात्म की कमी के कारण हो रहा है।
विधायक ने कहा कि ऐसे रामायण भागवत सत्संग के माध्यम से सहनशक्ति बढ़ती है इसलिए ऐसे आयोजनो में सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस दौरान गुरुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तामेश्वर साहू, जनपद पंचायत गुरूर उपाध्यक्ष तोषण साहू, जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष टोमन साहू, विधायक प्रतिदिन ओंकार महमल्ला, नोखेलाल, लालखान, सरपंच, पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।