Teri Meri Doriyaann Spoiler Alert: टीवी शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ में आपने अब तक देखा कि डायमंड के नाम पर अंगद के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड होता है। उसकी जगह पर किसी और ने ही हीरा ले लिया है और अब उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवालों को लगेगा कि अंगद हीरा लेकर घर आ रहा है और उसके स्वागत में खूब सारी तैयारियां होती है। साहिबा अंगद से अभी घरवालों से हीरे के बारे में कुछ भी ना बताने को कहती है। इस पर अंगद कहता है कि वो डायमंड वाले मामले में अपनी टांग ना अड़ाए और अपने हिसाब से तहकीकात ना शुरू करे वर्ना वो मुसीबत में पड़ सकती है। घर में सबलोग अंगद साहिबा का जोर-शोर से स्वागत करते हैं।

अंगद का चेहरा उतरा हुआ होता है और वो घरवालों को नहीं बता पाता है कि हीरा उसे नहीं मिला है। साहिबा बात को घुमा देती है। वहीं दूसरी तरफ सीरत के पास उस अनजान शख्स का फोन आता है और वो कोई काम सीरत को सौंपता है जो उसे दीवाली वाले दिन ही करना होगा। लेकिन सीरत घबरा जाती है और कहती है कि वो आज ही के ये काम कैसे कर सकती है। लेकिन वो दिवाली की रात तक उस शख्स का काम करने के लिए मान जाती है। साहिबा सीरत से पूछती है कि वो इतनी परेशान क्यों है लेकिन उल्टे सीरत ही उसे सुना देती है और एक बार फिर से साहिबा को सीरत पर शक हो जाता है। कीरत बरार हाउस की दिवाली पार्टी में जाती है और वहां जाकर वो खोई-खोई सी रहती है। वहीं सीरत साहिबा अंगद के कमरे में जाकर लॉकर ढूंढ़ती है। दूसरी तरफ अंगद अपनी मम्मी से कहता है कि कोई भी अभी उस हीरे के बारे में बात ना करे। वीर जाकर साहिबा को बताता है कि कीरत का मूड खराब है कब से तो साहिबा जाकर कीरत से उसका हालचाल लेती है। लेकिन कीरत उसे कुछ बताती नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content