Dengue Fever Ayurvedic Remedy :  वायरल, चिकनगुनिया और डेंगू बुखार इन दिनों तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. किसी तरह का बुखार होने पर बदन दर्द बढ़ जाता है. सबसे ज्यादा हाथ-पैरों में दर्द होता है. ऐंठन बढ़ जाती है. इन सबसे सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि आजकल बुखार होने पर प्लेटलेट्स तेजी से नीचे गिरता है, जो सेहत के लिए खतरे की घंटी है.   प्लेटलेट्स कम होने पर ब्लीडिंग या लंग्स और लीवर में पानी भरने का जोखिम रहता है. यह जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए अगर कोई बुखार से पीड़ित है तो आयुर्वेदिक नुस्खे (Fever Ayurvedic Remedies) कारगर साबित हो सकते हैं. इनके इस्तेमाल से पुराना से पुराना बुखार आसानी से खत्म हो सकता है. सबसे बड़ी बात कि इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं. तो चलिए जानते हैं बुखार को जड़ से खत्म करने सबसे कारगर आयु्रवेदिक उपाय…

बुखार खत्म कर देगा ये आयुर्वेदिक उपाय

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया कि किसी भी तरह के फीवर को खत्म करने महंगी दवाओं के बावजूद आयुर्वेदिक औषधियों की मदद लेनी चाहिए. बुखार के लिए बार-बार दवाइयों का सेवन गंभीर दुष्परिणाम वाले भी हो सकते हैं. ऐसे में खूबकला, काशनी, गिलोय, काला नमक और अजवाइन लेकर आयुर्वेदिक दवा बना सकते हैं. 

इस तरह बनाएं आयुर्वेदिक दवा 

खूबकला, काशनी, गिलोय और अजवाइन की 100-100 ग्राम और काला नमक की आधी मात्रा लेकर एक मिट्टी के हांडी में सभी को अच्छी तरह से पका लें. इसके बाद दिन में दो बार इसका सेवन करें. इससे पुराने से पुराना बुखार जड़ से खत्म हो सकता है.

प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ ने बताया कि आजकल होने वाले बुखार शरीर को पूरी तरह तोड़कर रख देते हैं. इनमें डेंगू, वायरल और चिकनगुनिया से होने वाले बुखार ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं. इनमें मरीज का प्लेटलेट्स तेजी से गिरता है. ऐसे में यह आयुर्वेदिक मिश्रण प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है.

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content