मानस प्रति बांटकर बना चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
बालोद।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का बंदरों को फल खिलाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बंदरों को फल खिलाते वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लगातार राम भक्तों द्वारा एवं क्षेत्र वासियों द्वारा जय श्री राम लिखकर कमेंट्स भी किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुकमा प्रवास के दौरान कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी केशकाल घाटी में रुके थे इसी दौरान उन्होंने बंदरों को फल खिलाया।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड मे 51 हजार मानस प्रति बाँटकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद थे। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद मोहन मंडावी को रामायणी सांसद कहकर संबोधित किया था।
51 हजार मानस प्रति बांटकर लोगों के समक्ष श्रीराम का आदर्श अधिकाधिक संख्या में प्रसारित करने के बाद गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की टीम ने गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में सांसद मोहन मण्डावी का नाम दर्ज कर लिया है।