गुरुर।
पुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिटौद मे नर्सरी के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री करते एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आज कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के सहयोग से की गई। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिल कि उपरोक्त स्थान पर एक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां वार्ड क्रमांक 12 ग्राम पुरुर निवासी मनोज कुमार जोशी, पिता नारायण लाल जोशी उम्र 40 वर्ष को पकड़ा, जिनके कब्जे से 40 पौवा देसी प्लेन शराब को बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी केए कब्जे से बरामद शराब की कुल कीम 3 हजार 2 सौ रुपये है।
मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार की कार्यवाही की गई। प्रकरण में पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, प्रधान आरक्षक विश्वजीत साहू, आरक्षक लिखन साहू, डोमेन्द्र रावटे की सराहनीय भूमिका रही।