खोमेश्वेर गुरूपंच …. MBCG NEWS GURUR

गुरुर। नेशनल हाइवे 930 मे स्थित ग्राम धनौरा में मंडई महोत्सव संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मनाया गया, जहां गांव के अलावा अन्य गांव से पहुंचे देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर गांव, घर, परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की गई।

इसके अलावा यंहा सब्जी, होटल, कपड़ा, खिलौने जैसे अन्य तरह की दुकान लगने के कारण यंहा लोग खरीदारी के लिए पहुंचे थे। मंडाई महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए आकर्षक झूला भी लगाया गया था।

मंडई महोत्सव दौरान विभिन्न देवी देवता के प्रतीक डांग डोरी को मंडई मेला स्थल पर भी भ्रमण कराया गया, जहां क्षेत्रवासियों ने पूजा अर्चना कर कामना की।

वही इसके पहले गांव में दो दिनों तक मानस गान भी आयोजित की गई थी, जहां राम नाम की गंगा में डुबकी लगाने के लिए ग्राम धनोरा सहित ग्राम भरदा, कपरमेटा, नाहदा, कोसमी, बरपारा, छेड़िया, तार्री, पेन्वरो, खैरवाही, धोबनपुरी, बगदई जैसे अन्य ग्रामो से भी हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचे थे।

19 को ग्राम छेड़िया मे होगा मंडाई

वही विकासखंड गुरुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम छेड़िया में भी 19 जनवरी को मंडई महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन रात्रि में मनोरंजन हेतु ग्राम कुल्हारदो (मानपुर मोहला) से छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

इसके पहले 17 एवं 18 जनवरी को मानस गान संपन्न होगा, इसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन समिति द्वारा तैयार की जा रही है।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content