बालोद।
बालोद जिले में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चला जा रहा है जहां अपने वादे एवं लोकप्रियता से ग्रामीण मतदाताओं को साधने का काम किया जा रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी मीना सत्येंद्र साहू भी लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत सभी गांव में जाकर आम जनता से कांच का गिलास छाप में बटन दबाकर विजय श्री दिलाने के लिए अपील कर रही है।
निर्दलीय प्रत्याशी मीना सत्येंद्र साहू आज ग्राम करकाभाट, पर्रेगुड़ा, मुल्ले, नर्रा, बरही, मालगाँव, सेमरकोना, सिवनी, गोडपाल जैसे विभिन्न गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी जहां आम जनता का आशीर्वाद देखने मिला। राष्ट्रीय पार्टियों की तर्ज पर निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यक्रम में भीड़ देखने को मिल रहा है।
एक बार विश्वास करके दिलाये विजयश्री
जनसंपर्क कार्यक्रम मे मीना सत्येंद्र साहू ने कहा कि आप लोगों की ताकत, आशीर्वाद, एकता से आज सर्व समाज के प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय खड़ी होकर आपसे आशीर्वाद मांगने निवेदन करने आई हूं, जो विश्वास आप मुझ पर किए हैं वह विश्वास मै आप पर करना चाहती हूं, मुझे निर्वाचन आयोग ने कांच का गिलास छाप प्रदान किया है जिसमें आप लोग बटन दबाकर मुझे विजय श्री दिला सकते हैं।
बता दे की मीना सत्येंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य हैं, लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के हित एवं कांग्रेस पार्टी से जुड़कर कार्य किया, वही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मीना सत्येंद्र साहू लगातार पार्टी से टिकट की मांग कर रही थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया इससे नाराज होकर मीना सत्येंद्र साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए फैसला लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कर रहे हैं संपर्क
कांग्रेस से निष्कासित एवं निर्दलीय प्रत्याशी मीना सत्येंद्र साहू अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक कला जत्था का सहारा ले रही है। लगातार बालोद सहित गुरुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में उनका जनसंपर्क जारी है। उनके ग्राम पहुंचने से पहले सोनहा बादर की सांस्कृतिक टीम आगे चलते हुए गांव में प्रस्तुति देती जा रही है। विभिन्न छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की प्रस्तुति के साथ जहां टीम के कलाकारों ने लोगों को मीना साहू को जिताने की अपील करते हुए उनकी शख्शियत से लोगों को अवगत कराया तो वही मीना साहू को सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी रही।
निर्दलीय चुनाव लड़कर रचेंगे इतिहास
ग्राम जगन्नाथपुर में भी मीना साहू और उनके समर्थकों का आगमन हुआ, जहां उन्होंने लोगों से अपना आंचल फैलाकर इस बार साथ देने की अपील की और कहा कि अगर वह चुनाव जीत जाती है तो हमेशा जनता से जुड़ी रहेंगी, किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि हमें एक निर्दलीय को चुनाव जीता कर भय, भूख और भ्रष्टाचार दूर करने की ओर कदम बढ़ाकर एक इतिहास रचना है। इस दौरान समर्थन एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।